UP : हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और PM मोदी ने भी जताया दुख, आर्थिक सहायता का ऐलान
Road Accident in Hathras : उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से एक भीषण हादसे की ख़बर है. यहां मैक्स गाड़ी और रोडवेज बस की भिड़त में 15 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है. वहीं शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बारे में ताजा जानकारी के अनुसार ओवरटेकिंग को हादसे की वजह बताया जा रहा है. हाथरस के डीएम ने इस संबंध में मीडिया से बात की है.
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुई घटना
बताया जा रहा है कि मैक्स पिकअप में तकरीबन 30 यात्री सवार थे. यह सभी एक गमी से होकर लौट रहे थे. तभी रोडवेज बस से इस वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्स पिकअप के परखच्चे उड़ गए. कई सवारियां गाड़ी में ही फंस गईं. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. स्थानीय लोगों में भी अफरातफरी मच गई. घटना जिले के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मितई के पास हुई. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़े.
गमी से होकर लौट रहे थे लोग
बताया गया कि कई लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तो कुछ ने इलाज के लिए ले जाते समय प्राण त्याग दिए. घटना के बाद का मंजर इतना दर्दनाक था कि कुछ लोग देखते ही घबरा गए. आनन-फानन में पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया गया कि सभी लोग सासनी से किसी गमी में होने गए थे, वहीं से लौट रहे थे. मरने वालों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना पीड़ादायक : PM Modi
घटना के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान, जताया दुख
कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने प्रशासन से शीघ्रातिशीघ्र राहत और बचाव कार्य करने को कहा है. वहीं उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
यह भी पढ़ें : Bihar : मोतिहारी में जाली नोट के साथ पकड़े गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खोले राज, बड़ी साजिश का हो सकता है पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप