बाराबंकी में मुस्लिम डॉक्टर ने कराया प्राचीन हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण, दी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

UP News

बाराबंकी में मुस्लिम डॉक्टर बने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

Share

UP News: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बाराबंकी में मुस्लिम डॉक्टर ने कराया प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार, मेले का भी आयोजन बाराबंकी में साम्प्रदायिक एकता की एक अनूठी मिसाल बनकर सामने आई है। यहां डॉ. सैयद रिजवान अहमद ने श्री वजरंग गढ़ी मंझार के प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है। यह मंदिर गोमती नदी के किनारे स्थित है।

जर्जर अवस्था में पड़े प्राचीन मंदिर का सुंदरीकरण कराया

ग्राम प्रधान सतीश कुमार के अनुसार, डॉ. रिजवान की गांव में जमीनें हैं। उन्होंने जर्जर अवस्था में पड़े इस प्राचीन मंदिर को देखा। मंदिर प्रबंधन से सहमति लेकर दिसंबर में उन्होंने सुंदरीकरण का काम शुरू करवाया। मात्र तीन महीने में मंदिर और उसके परिसर का कायाकल्प कर दिया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान एक रहस्यमयी घटना भी घटी। ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों के अनुसार, मूर्ति काफी नीचे थी, जिससे चबूतरा और सीढ़ी बनाने में कठिनाई हो रही थी। अगली रात मूर्ति अपने आप करीब डेढ़ फीट ऊपर उठ गई।

संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए…

डॉ. रिजवान ने बताया कि उन्होंने यह कार्य धर्म के नाम पर बढ़ती दूरियों को समाप्त करने और साझा संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए किया है। मंगलवार को वे मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन करा रहे हैं। साथ ही वृहद स्तर पर पौधरोपण की भी योजना है। मंदिर के रास्ते पर दो प्रवेश द्वार बन रहे हैं। एक बेंगलुरु के सरन परिवार द्वारा और दूसरा लखनऊ निवासी डॉ. दिव्या के परिवार द्वारा बनवाया जा रहा है। इस प्राचीन मंदिर में बाराबंकी और लखनऊ के श्रद्धालु रोजाना पूजा करने आते हैं।

यह भी पढ़ें : इटावा श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी संग खेली होली, पांच कुन्तल फूलों से सजाया फूल बंगला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *