इटावा श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी संग खेली होली, पांच कुन्तल फूलों से सजाया फूल बंगला

इटावा श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी संग खेली होली
Holi In Etawah: पुराना शहर छैराहा स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर पर रंगभरनी एकादशी (रंगीली होली) का उत्सव श्रद्धाभाव के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। अबीर गुलाल की छटाओं के बीच होली गीतों पर श्रद्धालु खूव थिरके। मंदिर व आसपास का क्षेत्र अबीर गुलाल व फूलों से पटा रहा। वही जय जय श्री राधे व राधावल्लभ लाल के जयघोष गुंजायमान होते रहे। पॉच कुन्तल फूलो से फूल बंगला सजाया गया और ग्वाला भेष में ठाकुर जी का विशेष श्रंगार भी किया गया। रंगीली होली पर व्रजधाम सा नजारा दिखाई दिया।
वृंदावन धाम की परंपरा…
श्री राधा वल्लभ मंदिर पर वृंदावन धाम की परंपरा का पूरी तरह से निर्वहन किया जाता है। यहां पर बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो गई थी। रंगीली होली के उत्सव में शामिल होने के लिए जिले ही नहीं बाहर के भी श्रद्धालु आते हैं और ठाकुर जी के साथ होली खेलकर अपने को धन्य मानते है। साल भर श्रद्धालु होली उत्सव का इंतजार करते हैं। शाम 5 बजे से ही मंदिर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था जैसे ही मंदिर के पट ठाकुर जी के चरण सेवक गोपाल प्रकाश चंद गोस्वामी ने खोलें उसके बाद भक्तों ने ठाकुर जी पर पुष्प वर्षा के साथ गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया था। फूलों की भीनी-भीनी खुशबू से मंदिर के आसपास का क्षेत्र महकता रहा। भक्तों ने भी जमकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल डाला और होली गीतों पर नृत्य भी किया।
ठाकुर जी का किया मनमोहक श्रृंगार
रंगीली होली के अवसर पर ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया होली के इस विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में रही। ठाकुर जी को धवल पोशाक धारण करायी गयी थी। मंदिर में होली की तैयारियां कई दिनों पहले से प्रारंभ हो गयी थी। सायंकाल मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी, राधा रानी व श्री लाल जू के साथ सबसे पहले फूलों की होली खेली इसके पश्चात अबीर गुलाल की होली खेली गई। जो लोग होली पर ब्रज नहीं पहुंच सके उन सभी ने यहीं पर ब्रज का आनंद उठाया और होली गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
यह भी पढ़ें : केरल और महाराष्ट्र में सूटकेस के अंदर मिले मानव कंकाल और शव, जांच में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप