Bihar : मोतिहारी में जाली नोट के साथ पकड़े गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खोले राज, बड़ी साजिश का हो सकता है पर्दाफाश

Fake currency Case
Share

Fake currency Case : मोतिहारी में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुए तीन युवकों से खुफिया एजेंसी की पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। कल नेपाल बॉर्डर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जाली नोटों के साथ नजरे सद्दाम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि पकड़े गए तीन लोग भागलपुर, भोजपुर और पटना के रहने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस काले कारोबार के तार जम्मू-कश्मीर तक जुड़े हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में भी आरोपियों की अशांति फैलाने की प्लानिंग की बात कही जा रही है.

नेपाल से होती थी सप्लाई

इसमें नजरे सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। नजरे सद्दाम ने बताया है कि नेपाल के धोरे गांव के दो सगे भाई जाली नोट सप्लाई करते हैं, जो कई बार बार्डर पार कर के रक्सौल के भेलाही में जाली नोट की खेप देते थे. वहीं कई बार नजरे सद्दाम खुद नेपाल के धोरे गांव में जाकर जाली नोट की खेप को हासिल करता था।

कश्मीर तक पहुंचता थे नकली नोट

एजेंसी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नजरे सद्दाम ने कई बार कश्मीर तक रुपया की खेप पहुंचाने की बात भी बताई है। तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया है कि नेपाल के धोरे गांव से संतोष सहनी से रुपया लेकर कश्मीर के अनंतनाग के सरफराज को रुपया की डिलीवरी देता था।

कश्मीर में भी आरोपी से पूछताछ जारी

सरफराज उन रुपया को कश्मीर में अशांति फैलाने के काम मे लगाता था। कश्मीर में चुनाव है जिसको लेकर माहौल बिगाड़ने के लिए जाली नोट कश्मीर पहुंचाए जा रहे थे। मोतिहारी से इनपुट मिलने के बाद कश्मीर के अनंतनाग में सरफराज से इंटिलिजेन्स एजेंसी पूछताछ कर रही है। पकड़े गए तीनों युवकों में से जाकिर उर्फ मुमताज मोतिहारी के रक्सौल और छतौनी के होटलों में कई बार कई दिनों तक रुक चुका है। मोतिहारी में रुके रहने के दौरान जाकिर उर्फ मुमताज की गतिविधियों को अब बारीकी से खुफिया एजेंसी खंगालने में जुट गई है। इस मामले में हर एंगल से जांच जारी है.

रिपोर्टः प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार

यह भी पढ़ें : पंजाब में लगाए जाएंगे 20 हजार कृषि सोलर पंप, 5000 पंप अनुसूचित जाति के किसानों और पंचायतों के लिए आरक्षित : अमन अरोड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *