देश के किसानों को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री- सुधाकर सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सुधाकर सिंह (बाएं)।
Press Conference of Sudhakar: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पत्रकार वार्ता की, उन्होंने कहा, देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव चल रहा है। इसमें कई राज्यों में मतदान खत्म हो गया है। बीजेपी के घोषणा पत्र में साफ लिखा है मोदी की गारंटी। तेलंगाना, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया और कहा गया धान की खरीद पर किसानों को बोनस देंगे और उन राज्यों में सभी धान, गेहूं खरीदा जाएगा। उन्होंने पूछा, क्या बिहार आज यूपी जैसे राज्यों के जैसा नहीं है। आऱोप लगाया, पीएम देश के किसानों को बांट रहे हैं।
Press Conference of Sudhakar: ‘चुनावी राज्यों के ही पीएम हैं क्या मोदी’
सुधाकर सिंह ने कहा, बिहार के लोग सबसे गरीब हैं। इंडी गठबंधन के दलों से खास कर कांग्रेस से कहेंगे, मांग की जाए कि इसका लाभ यहां के किसानों को भी मिले। जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है पीएम मोदी क्या सिर्फ उसी राज्य के पीएम हैं। बीजेपी बिहार के विकास के लिए गंभीर नहीं है।
Press Conference of Sudhakar: ‘वायु प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान दोषी नहीं’
उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन के सभी साथियों से मैं कहना चाहता हूं कि जितना धान है सभी धान खरीदना चाहिए। अन्य राज्य की तरह न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा कर बोनस 3200 कर देना चाहिए। बिहार में पराली के फूंकने पर दंड दिया जा रहा है। एफआईआर की जा रही है। सरकार द्वारा बिहार के किसानों को धमकी दी जा रही है। वायु प्रदूषण के लिए केवल किसान दोषी नहीं है।
Press Conference of Sudhakar: ‘किसानों के साथ नर्मी बरतें राज्य सरकार’
वह बोले, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि हरियाणा की नीति देश भर में लागू करनी चाहिए। कई तरीके हैं जिसके जरिए वायु प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है। राज्य सरकार को किसानों के साथ नर्मी से पेश आना चाहिए।
Press Conference of Sudhakar: ‘बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत’
सुधाकर सिंह ने कहा प्रधानमंत्री भी कह रहे हैं कि लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार को भी मांग करनी चाहिए और जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री और मंत्रियों को दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाहिए कि बोनस उन्हीं राज्यों में क्यों जिन राज्यों में चुनाव है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की जरूरत है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष सहायता की जरूरत है। सबसे कमजोर बिहार के लोग हैं तो यहां के लोगों को लाभ मिलना चाहिए।
Press Conference of Sudhakar: ‘चौथे कृषि रोड मैप में दिशाहीनता’
उन्होंने कहा, विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई दिक्कत है तो विशेष सहायता दी जा सकती है। वही चौथे कृषि रोड मैप को लेकर कहा चौथे कृषि रोड मैप में दिशा हीनता है उसको सुधारने की जरूरत है वरना कोई परिणाम नहीं आएगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Nalanda: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वाले बोले, गला घोंटकर की हत्या