MEERUT: राष्ट्रगान पर डांस का विडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

viral video
Share

मेरठ(MEERUT) में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान पर डांस करते हुए एक युवक का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वीडियो बनाने वाला दूसरा आरोपी फरार हो गया है।

हिन्दू संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन

हिन्दू संगठनों ने इस वीडियो के विरोध में रेलवे रोड थाने पर धरना प्रदर्शन किया। हिन्दू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने इस वीडियो में दिख रहे युवकों की शीघ्र गिरफ्तार करने की और  युवकों पर देशद्रोह का मुकदमा करने का भी अनुरोध किया।

यह भी देखे : फैक्ट्री में आग लगने से मकान में आयी दरारें

पहले दी सलामी, फिर की अभद्रता

सोशल मीडिया पर वायरल इस 29 सेकंड की वीडियो के बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। शुरुआत में एक युवक (रूहल) किसी मकान की छत पर गंभीरता के साथ सलामी की मुद्रा में नजर आता है। चंद सेकंड बाद ही युवक सलामी की मुद्रा से हटकर जैकेट पकड़कर अश्लील डांस करने लगता है और कुछ युवक पीछे हॅसते हुए नजर आ रहे है। पुलिस जांच में आरोपित युवकों की पहचान रूहल व अदनान ईदगाह कॉलोनी,मेरठ(MEERUT) के रूप में हुई है। आपको बता दे कि अदनान पुत्र दुलारा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रूहल फरार है।