Uttar Pradesh

मेरठ: 21 घंटे बाद स्पोर्ट्स व्यापारी की पत्नी की भी मौत, बदमाशों ने घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां

यूपी के मेरठ ब्रह्मपुरी में बदमाशों द्वारा घर में घुसकर गोलियां बरसाने से घायल हुई व्यापारी डीके जैन की पत्नी ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मेरठ के ब्रह्मपुरी में गुरुवार सुबह हुई वारदात में घायल स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन की पत्नी ने भी शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

लूटपाट का विरोध करने पर दो बदमाशों ने दंपति पर गोलियां बरसाई। पति पत्नी की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। ब्रह्मपुरी की किशनपुरी कॉलोनी में गुरुवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। जबकि उनके छोटे बेटे और पोती को हाथ पैर बांधकर गन प्वाइंट पर लेकर कमरे में बंधक बना दिया था।

दंपती ने घर में लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी थी व्यापारी डीके जैन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी अंजू जैन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी शुक्रवार को केएमसी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button