Meerut: अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार

Share

Uttar Pradesh: मेरठ में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, खनन माफिया प्रमोद यादव लगातार खनन करता दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके मेरठ के खनन अधिकारी की मिलीभगत के चलते अभी तक आरोपी प्रमोद यादव पर शिकंजा नहीं कसा गया है। प्रमोद यादव के खनन करने से ग्रामीण भी परेशान हो चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक(Bharatiya Kisan Union Arajnaitik) के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने खनन नहीं रोकने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

यह है पूरा मामला

बता दें मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद, बहचोला, सैनी, बीटा, श्यामपुर, खंदावली और कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर खनन माफिया प्रमोद यादव लगातार खनन का काला कारोबार कर रहा है। 2 मीटर की परमिशन मिलने के बाद यहां पर 20 से 25 मीटर तक खनन माफिया द्वारा खनन कर दिया जाता है। जिससे अब ग्रामीण भी परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों की जमीन भी अब बंजर हो चुकी है। उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद भी प्रमोद यादव पर अभी तक आधिकारी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कर पाए। जिसके कारण उसके हौसले बुलंद है।

आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने बताया कि गांव में जिस तरह से खनन माफिया द्वारा खनन कराया जा रहा है। उससे अब उनकी संपत्ति को नुकसान हो रहा है लेकिन खनन अधिकारी की मिलीभगत के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, अधिकारी भी उसे संरक्षण दे रहे हैं। अगर खनन माफिया पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह यहां पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। जब तक खनन माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा।

(मेरठ से मनीष पराशर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: छह साल की मासूम से दरिंदगी, बचाने के बजाय पीड़िता का वीडियो बनाते रहे लोग