70 फीसदी तक सस्ती होंगी कैंसर और डायबिटीज जैसी दवाएं! इस दिन सरकार कर सकती है ऐलान

Prices Reduce Critical Medicines: सरकार 15 अगस्त से कैंसर और डायबिटीज मरीजों (Diabetes Treatment) के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ऐसी बीमारी से जूझने वाले लोगों के लिए इन दवाओं पर 70 प्रतिशत की छूट देने का फैसला कर सकती है। हांलाकि ये खबर अभी तक कंर्फम नहीं की गई है, लेकिन केंद्र कुछ महत्वपूर्ण दवाओं की ऊंची कीमतों को लेकर चिंतित है और उनके दामों को कम करने के लिए विचार कर रही है। जिससे जो लोग दवाई की ऊंची कीमतों की वजह से उसे नही खरीद पा रहें हैं उनको सहूलियत हो पाए।
70 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती हैं कैंसर और डायबिटीज जैसी दवाएं
सूत्रों के हवाले से अबतक ये खबर सामने आई है कि सरकार के प्रस्ताव के बाद ही ये नियम लागू किया जाएगा और इन दवाइयों पर 70 फीसदी की छूट (Prices Reduce Critical Medicines) दी जाएगी। फिलहाल केंद्र NLEM यानी कि National List of Essential Medicines से इसको संशोधित करने में लगा हुआ है जैसे ही इसको संशोधित कर लिया जाएगा उसके बाद इन दवाओं को व्यापक रूप से प्रचलन करने लग जाएगा।
उच्च-व्यापार मार्जिन को सीमित करने पर भी कर रही विचार
केंद्र सरकार उच्च-व्यापार के मार्जिन को सीमित करने का विचार भी बना रही है। जिससे कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों की कीमतों में राहत मिल पाए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतिम प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 26 जुलाई को फार्मा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दवाओं पर व्यापार मार्जिन 1000% से अधिक है। जिनको सीमित करने के लिए इस बैठक में विचार किया जाएगा।
Read Also:- Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले आए सामने, 36 लोगों ने तोड़ा दम