Uttar Pradesh

Mathura: खनन टीम पर माफियाओं का हमला, 2 होमगार्ड घायल, बाल-बाल बचे अधिकारी

रविवार को मिट्टी से भरे डंफरो की जांच कर रही खनन टीम की गाड़ी पर आगे से गाड़ी लगाकर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में खनन अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। यह पूरा मामला थाना मगोर्रा क्षेत्र से सटी राजस्थान सीमा का है, जहां खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम खनन की सूचना पर जांच करने पहुंची थी।

खनन टीम को देखकर डंपर चालक भरतपुर की ओर भागने लगा, जब ट्रक को रुकवाया गया तो इस दौरान कहासुनी भी हुई। इसी बीच जब खनन टीम जाजमपट्टी की ओर लौट रही थी, तभी पीछे से आए कार सवारों ने टीम की गाड़ी के सामने अपनी कार लगा दी। इसके बाद गाली गलौज हुई और टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान खनन टीम पर पथराव भी किया गया और लाठी-डंडों से गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में दो होमगार्ड जगदीश और विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह बाल बाल बच गए। घायल होमगार्डों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, बेखौफ होकर खनन टीम पर जिस तरह हमला किया है वह वाकई हैरतअंगेज है। खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह ने थाना मगोर्रा में धारा 143 ,323 ,506 ,332 ,353 ,307, 427 में रिपोर्ट दर्ज। 5 हमलावर चरण सिंह, पिंटू ,जीतू, सुभाष पंडित और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

(मथुरा से प्रवेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bareilly News: मुंह में कपड़ा ठूंस मासूम से किया दुष्कर्म, जानें मामला

Related Articles

Back to top button