CM बनते ही मरियम नवाज के बदले तेवर, अपनी ही पार्टी की महिला विधायक को दिया धक्का!

Maryam Nawaz Maryam Nawaz's attitude changed after becoming CM, she pushed a woman MLA of her own party!
Maryam Nawaz Sharif Uzma Kardar:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी ही पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की एक महिला विधायक (Maryam Nawaz) को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं। यह घटना मरियम के सीएम पद की शपथ समारोह के दौरान घटित हुई, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
You May Also Like
पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं मरियम नवाज
बता दें कि मरियम नवाज पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री (Maryam Nawaz) हैं। उन्होंने 26 फरवरी को लाहौर में शपथ ग्रहण किया। उससे पहले, पंजाब विधानसभा में उन्हें गले मिलने के बाद विधायक उज़्मा कारदार को धक्का देते हुए देखा गया। हालांकि, उज्मा ने इस बात का खंडन किया है कि उन्हें मरियम ने धक्का दिया है। उज्मा आरक्षित सीट से विधायक हैं।
उज्जा कारदार ने जारी किया वीडियो
विधायक उज्जा कारदार ने वीडियो जारी कर कहा कि मरियम नवाज ने जो किया, वह सही था। मैं नाश्ता कर रही थी। मेरे हाथ में तेल लगा हुआ था। मुझे सावधान रहना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मरियम नवाज साहिबा से मुझे कितना सम्मान और प्यार मिला है। मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है।
उज्मा कारदार ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना
उज्जा कारदार ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को मुझसे बहुत दिक्कत है। वे इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मैं मरियम साहिबा के साथ हूं। उन्हें यह अच्छा नहीं कि मुझे चुनाव में टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को शांत होने की जरूरत है। यह उनकी नहीं, बल्कि मेरी गलती थी। अगर मैं उनकी जगह होती तो मैं भी ऐसा ही करती।
पाकिस्तान में आम चुनाव कब हुए थे?
बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। इस चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि, बाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मिलकर सरकार बना ली। शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति चुने गए।
यह भी पढ़ें-http://विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप