राम मंदिर न्योते पर बोले सांसद मनोज झा…आपने ठेका ले रखा है क्या

Manoj jha on Invitation
Manoj jha on Invitation: 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला श्री विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजनीति जोरों पर है। इस मामले में आए दिन तरह तरह के राजनीतिक बयान सामने आ रहे हैं। वहीं अब आरजेडी सांसद प्रोफेसर डॉ. मनोज झा ने भी इस पर अपनी बात कही है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा… आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू और जो न आए वो…
‘गांधी, मंदिर जाकर नहीं बनते थे रामभक्त’
मनोज झा ने कहा “मैं तो सीधे तौर पर मानता हूं कि इतना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इर्दगिर्द भी आप राजनीति करेंगे। मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे, वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए…आप हैं कौन?… मेरे और मेरे ईश्वर के बीच यह जो ठेकेदारी का सिस्टम विकसित किया गया है वह हिंदू धर्म का भी कभी स्वभाव नहीं रहा है।”
कबीरदास जी के दोहे से कही अपनी बात
वहीं इस दौरान उन्होंने कबीर दास जी के एक दोहे का सहारा लेते हुए कहा कि कबीर कुत्ता राम का, मुतिया मेरा नाऊँ। गलै राम की जेवड़ी, जित खैंचे तित जाऊँ… और आप कौन हैं। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना… आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू और जो न आए वो… इस मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी बात करूं तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में बहुत भीड़ होती है। मैं मंगलवार को नहीं बुधवार को जाता हूं। कोई पहले जाएगा कोई बाद में जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, केसी त्यागी ने किया कन्फर्म
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar