
Manish Kashyap: बिहार की राजनीति मे इन दिनों यूट्यूबर मनीष कश्यप काफी सुर्खियों में हैं। 9 महिने बाद जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप सियासी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। बता दें कि मनीष कश्यप से मिलने भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) उनके घर पहुंचे थे। दोनों मुलाकात के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए थे। मनोज तिवारी और मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर कई आरोप भी लगाए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने एक ऐसी बात कही थी जिसके बाद से बिहार की सियासत काफी गरमा गई है।
Manish Kashyap: ‘PM मोदी मनीष को लेकर हैं काफी अवेयर’
मनोज तिवारी ने मुलाकात के दौरान मनीष कश्यप की काफी तारीफ की। बीजेपी सांसद ने मनीष कश्यप का साथ देते हुए कहा था कि, “तुम अकेले नहीं हो। आपके साथ जो अत्याचार और दमन हुआ है हम उसके खिलाफ खड़े हैं।”
इसी दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, कि हम नरेंद्र मोदी जी के साथी हैं, हम मनीष कश्यप के घर आए हैं तो ऐसा थोड़ी है कि उनको पता नहीं होगा। मोदी जी को पता है कि आज मैं मनीष के घर जा रहा हूं। वह मनीष कश्यप को लेकर काफी अवेयर हैं।”
इसके बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें है। मनीष कश्यप के चुनाव लड़ने की अटकलें काफी बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि मनीष को दिल्ली आने का भी न्योता मिला है और बीजेपी की टिकट पर मनीष आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
मनीष कश्यप ने की बिहार सरकार की आलोचना
मनीष कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार की आलोचना की। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि, ‘उन्होंने यूट्यूब पर करीब 5000 वीडियो बनाए हैं। मैंने भाजपा की भी कई बार आलोचना की, लेकिन भाजपा ने कभी मुझे दबाने की कोशिश नहीं की। जिन लोगों ने मुझ पर कार्रवाई करवाई है वो बिहार में जंगलराज को और बढ़ाना देना चाहते हैं। और हमलोग जंगलराज को खत्म करना चाहते हैं।’
ये भी पढ़ें:Delhi Winter Vacation: कड़ाके की ठंड से मिली मासूमों को राहत, 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल