Punjab News: अबोहर में युवक की बेरहमी से हत्या, रंजिश के चलते उतारा मौत के घाट

Punjab News: पंजाब के अबोहर में बड़ा हादसा हो गया है। अबोहर के गांव सीतो गुन्नो में शनिवार (16 मार्च) रात करीब 11 बजे करीब दो दर्जन युवकों ने 21 साल के युवक पर हमला कर दिया और बेरहमी से तेजधार हथियार से उस युवक की हत्या कर दी है। युवक की मौत हो जाने के बाद भी आरोपी ने बेरहमी से उसके चेहरे व सिर पर लगातार वार किए।
Punjab News: CCTV में कैद हुई घटना
वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि आरोपियों ने युवक के गिर जाने के बाद भी चेहरे व सिर पर करीब 21-22 बार वार किए। मृतक के भाई ने पुलिस के पास मामला दर्ज करा दिया है, और ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार
मृतक सुरेंद्र कुमार उर्फ जोनी पुत्र बलवंत सिंह के भाई मंगत राम ने पुलिस को बयान देते हुए कहा उसका भाई पेट्रोल पंप पर काम करता है। शनिवार की रात वह, उसका भाई सुरेंद्र व सुरेंद्र का दोस्त लवप्रीत किसी घरेलू काम से गए थे। रात को करीब 11 बजे जब वो वापिस लौट रहे थे तो गांव सीतों में करीब दो दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
मंगत ने बताया कि वो जान बचाने के लिए भाग कर छिप गया, लेकिन हमलावरों ने उसके भाई पर कई वार किए। वे तब तक उसके भाई पर वार करते रहे जबतक वो मर नहीं गया। हमले में उनके दोस्त लवप्रीत को भी गंभीर चोट आई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने मंगत राम के ब्यान पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास CCTV फूटेज है और उस CCTV फूटेज के आधार पर ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। बता दें कि फिलहाल हत्या की वजह करीब एक साल पहले दो गुटों में हुआ झगड़ा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Punjab: गैंगस्टर-पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप