Mainpuri: बेवर पुलिस की कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान, निर्दोष को बनाया अपराधी

Share

Mainpuri: जहां एक तरफ अधिकारी कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बेवर पुलिस, पुलिस महकमें की छवि को धूमिल करती हुई नजर आ रही है जहां सीधे-साधे व्यक्ति को फर्जी तरीके से अपराधी बनाकर जेल भेज दिया। पीड़ित अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है। और पूछ रहा है कि साहब मैंने क्या गुनाह किया है। जिसकी वजह से मुझे तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा।

दरअसल पूरा मामला जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के वेवर थाना का है। जहां थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बेगुनाह को अपराधी बनाकर जेल भेज दिया। वही पीड़ित ने अधिकारियों से विनती एवं मिन्नत करता रहा इसके बावजूद भी थाना प्रभारी का दिल नहीं पसीजा जिसके चलते पीड़ित को तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़ित ने अधिकारियों के यहां चक्कर लगाना शुरू कर दिया है।

वही मीडिया से रूबरू होते हुए पीड़ित परिवार ने बताया है कि 29 जनवरी 2024 को बेवर पुलिस ने न्यायालय से बिछवा थाने के लिए जारी एक वारंट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब कि अपराधी का नाम प्रदीप नगला गहरी निवासी है जिसके नाम वारंट आए थे जबकि पुलिस ने एक मोटी रकम लेकर सीधे-साधे व्यक्ति को अपराधी बनाकर जेल भेज दिया। पीड़ित का परिवार बहुत ही परेशान अधिकारियों से मीडिया ने जब बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kanpur: बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गानों से शुरू हुआ बिठूर महोत्सव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें