Mainpuri News : विद्युत कर्मियों ने की दबंगई, तो ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

Mainpuri News

Mainpuri News

Share

Mainpuri News : वेवर थाना क्षेत्र में विद्युत कर्मियों की दबंगई देखी गई। विद्युत कर्मी दूसरे गांव के दबंग लड़कों को अपने साथ रखते हैं और बिजली मीटर की रीडिंग नहीं निकलते। डायरेक्ट कैश जमा करते है दबंगई करके 1हजार के 2 हजार रुपए जमा करने के लिए बोलते हैं। जमा न करने पर बिजली काट देते है, फिर 100 रुपए लेकर जोड़ते है। रुपए न देने पर कनेक्शन धारकों के साथ मारपीट भी करते हैं।

यह पूरा मामला मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर का है। जहां विद्युत विभाग टीम द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था। जिसमे वसूली करके आ रहे विद्युत कर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया। हकीकत जानने के लिए निकली हिंदी खबर की टीम ने घायलों से जाना हाल। घायल ग्रामीण सुनील का कहना है कि ये लोग रीडिंग नहीं निकलते। डायरेक्ट कैश जमा करा लेते है और रिसीविंग भी नहीं देते।

दो गुना कराते हैं जमा

अगर बिल निकाल कर दे दें तो हम बेवर या मैनपुरी जमा कर दे। ये लोग 1000 के 2000 हजार जमा करा लेते है। मेरे ऊपर बिल बकाया था। ये लोग लाइन काटने आए थे। तो मैंने कहा बिल निकालो बिल जमा करेगे। मगर, उन्होंने बिल नहीं निकला और लाइट काट कर चले गए। फिर दूसरे दिन आए और बिल के लिए माता जी से कहा तो माता जी ने कहा फसल होने के बाद करेगे। इतने में माता जी को गाली देने लगे। तब तक हम तीनो भाई आ गए, हम लोगों से भी गाली गलौज करने लगे। विद्युत कर्मियों ने अपने साथ लाए दबंग के साथ मिलकर तीनो लोगों को पीटा। शोर शराबा सुनकर ग्रामीड आ गए और ग्रामीणों ने भी विद्युत कर्मियों और दबंगों को पीटना शुरू कर दिया। विद्युत कर्मी अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए।‌

सौ-सौ रुपए लेकर जोड़ते हैं बिजली

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले विद्युत विभाग की टीम ने पूरे गांव की बिजली काट दी थी। गांव के कुछ लोगो पर दो, तीन महीने का बिल बाकी था। तो विद्युत कर्मी पूरे गांव से सौ-सौ रुपए लेकर बिजली जोड़ देते है। ये विद्युत विभाग वाले महीने में चार बार बिजली काट देते हैं और फिर ग्रामीणों से सौ-सौ रूपये वसूलते हैं, और फिर बिजली घर में मीट और दारू की पार्टी करते है। इसमें से 3-4 ग्रामीणों को मार पीट कर घायल कर दिया। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा। बही घायल ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें : Barabanki News : डंडे से पीट कर की बुजुर्ग की हत्या, सैकड़ों की तादात में जमा हुए लोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप