Mainpuri: नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख की ठगी, बीजेपी नेता पर आरोप

पर्यटन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जिला उपाध्यक्ष भाजपा विनोद शर्मा पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। तीन लाख रूपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने की खबर है।
प्रदेश सरकार नौकरी को निष्पक्ष रूप से देने की बात करती हुई नजर आ रही है लेकिन उनके ही पार्टी के लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से सुविधा शुल्क लेने का काम करने में लगे हुए। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी मैं देखने को मिला है, जहां एक पीड़ित से गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर एक नेता ने अपने घर बुलाकर अपने सहयोगी से 3 लाख रुपए गिना कर ठगने का काम किया है। नौकरी ना लगने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की हिदायत दे डाली।
इस संबंध में पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी नेता के सहयोगी द्वारा रुपए को गिनने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
गिरेंद्र सिंह पुत्र रामओतार निवासी नगला इमलिया थाना कुरावली ने एसपी को शिकायत पत्र देते हुए बीजेपी नेता विनोद शर्मा पर नौकरी के नाम पर 300000 की ट्राई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया विनोद शर्मा पुत्र रामदीन निवासी कुरावली जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने पीड़ित व उसके छोटे भाई उदय कुमार की पर्यटन विभाग में किसी स्थान पर गार्ड की नौकरी लगवाने का लालच देते हुए उससे तीन लाख रुपए मांगे थे। ढाई लाख रुपए उन्हें दे दिए थे।
विनोद शर्मा ने कहा पर्यटन मंत्री से मेरी बात हो गई है जल्द तुम्हें नौकरी मिल जाएगी। शेष बचे 50 हजार रुपए की और मांग करने लगे तो मैंने अपने जेवर गिरवी रख कर रुपए लेकर उनके घर पहुंचा और पैसे दे दिए। कई बार मुझे आश्वासन दिया नौकरी लग जाएगी। जिसके बाद मुझसे कहा मंत्री जी एक लाख रुपए और मंगा रहे हैं। तो मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मुझे कई बार धमकियां मिली अगर यह बात कही और पता चल गई तो फर्जी मुकदमे लगवा देंगे तुम्हारे ऊपर पैसे वापस नहीं हो पाएंगे।
(मैनपुरी से सतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)