Mahindra Thar Roxx लॉन्च, कब होगी बुकिंग शुरू, जानिए कीमत

Mahindra Thar Roxx के लॉन्च का लोगो को बेसब्री से इंतजार था कंपनी ने 5-डोर SUV के कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी. महिंद्रा इस एसयूवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर यानी दशहरा के दिन से शुरू करेगी।
Mahindra Thar Roxx की खासियत
3 डोर वर्जन के मुकाबले थार रॉक्स के बैक पोर्शन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए है. और इसमें एलईडी टेललाइट सेटअप के साथ सी शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स और बड़ा बंपर दिया गया है. थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है. जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. 3-डोर थार की तुलना में, थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है।
इंजन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है. पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है. जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है. जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Mahindra Thar Roxx कीमत
वेरिएंट | पेट्रोल (कीमत) | डीजल (कीमत) |
MX1 | 12.99 (MT) | 13.99 (MT) |
MX3 | 14.99 (AT) | 15.99 (MT) |
AX3 L | – | 16.99 (MT) |
MX5 | – | 16.99 (MT) |
AX5 L | – | 18.99 (AT) |
AX7 L | – | 18.99 (AT) |
ये भी पढ़ें- WhatsApp अब बिना नोटिफिकेशन के आएगे मैसेज, बस करना होगा ये Option On
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप