Other Statesबड़ी ख़बर

रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर भड़के वारिस पठान, कहा- इन्हें चौराहे पर…

Maharashtra : रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर वारिस पठान ने कहा कि ये बहुत ही अपत्तिजनक है। ऐसा तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं है जो यहां हो रहा है।

कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और इस शो के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की भी प्रतिक्रिया आई है। वारिस पठान ने कहा कि सरकार को संज्ञान लेकर तत्काल ऐसे शो पर रोक लगानी चाहिए।

बहुत ही अपत्तिजनक

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा ये बहुत ही अपत्तिजनक है। ऐसा तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा है जो यहां हो रहा है। इन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की धज्जियां उड़ा दी है। इस तरह के अपशब्द का प्रयोग उसने माता-पिता के बारे में किया है। इस तरह की कोई बात करता है। नंगेपन की हद हो गई है और सरकार क्या कर रही है? ऐसो लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गले लगा रहे हैं।

https://twitter.com/warispathan/status/1889019025965142119

देश का माहौल बिगड़ेगा

वारिस पठान ने कहा कि ऐसे दो टके के लोगों को आप गले लगाओगे तो देश का माहौल बिगड़ेगा ही युवा क्या सोच रहा है? घर के अंदर छोटे-छोटे बच्चे देख रहें हैं इससे उनके मन में क्या बैठेगा? अगर इनको फेमस होने का इतना ही शौक है तो इसे और इसके साथियों को बीच चौराहे पर नंगा करके चपल्लों से मारना चाहिए तब जाके इनके जहन से गंदगी और अश्लीलता का भूत उतरेगा।

तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा वहां एक महिला बैठी है वो किस तरह की आपत्तिजनक बात कर रही है। इस शो को पूरी तरह से बायकॉट करना चाहिए सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए ताकि आगे से ऐसी हरकत न हो। वारिस पठान ने कहा कि महाराष्ट्र में एफआईआर तो हुई है लेकिन हम कहेंगे कि इसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button