Other Statesबड़ी ख़बर

सपा विधायक अबू आजमी की बढ़ी मुश्किलें, अब औरंगजेब मामले में पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

Maharashtra : औरंगजेब पर दिए बयान के मामले में मुंबई पुलिस जल्द सपा विधायक अबू आजमी से पूछताछ कर सकती है। आजमी पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। सीएम देवेद्र फडणवीस पहले ही बयान दे चुके हैं कि अबू आजमी को हर हालत में सलाखों के पीछे भेजेंगे।

औरंगजेब पर दिए गए बयान पर अबू आजमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले केस दर्ज उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबन किया गया अब इसी मामले में मुंबई पुलिस अबू आजमी से पूछताछ करेगी।

एफआईआर दर्ज की गई थी

सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ नौपाड़ा पुलिस स्टेशन ठाणे में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसे बाद में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया। बता दें कि यह मामला औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर है।

केस ट्रांसफर होने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में क्राइम नंबर 59/25 के तहत भारतीय दंड संहिता बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1), 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।

सौ प्रतिशत जेल में डालेंगे : सीएम

महाराष्ट्र विधान परिषद में सपा विधायक अबू आजमी पर भी सवाल उठे। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सरकार से पूछा कि अबू आजमी को जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा? इसके जवाब में सीएम देवेद्र फडणवीस ने कहा कि सौ प्रतिशत जेल में डालेंगे।

बता दें कि अबू आजमी ने कहा था औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए। औरंगजेब क्रूर नहीं था। औरंगजेब के बारे में मैंने जितना पढ़ा है उसने कभी भी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया। औरंगजेब का शासन म्यांमार तक फैला था। मुझे लगता है कि वो एक महान प्रशासक थे। उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे।

देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए : एकनाथ शिंदे

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के बयान का विरोध करते हुए कहा था कि अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने उस औरंगजेब की तारीफ की जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को चालीस दिनों तक प्रताड़ित किया। ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप और अपराध है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हाई सैलरी पैकेज में यूपी का ये संस्थान हुआ शामिल, छात्रों को मिल रहा 75 लाख का पैकेज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button