
Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीषण वारदात की घटना की ख़बर सामने आ रही है। बता दें, कि पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदापुर एक्सप्रेस वे पर स्थित एक होटल में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Maharashtra पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
होटल में बैठे शख्स को मारी गई गोली
दरअसल, इंदापुर एक्सप्रेस-वे पर स्थित होटल जगदंबा रेस्तरां में 4 लोग बैठे होते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान होटल लगभग पूरा खाली था। इस घटना की वीडियो सामने आया है। जिसमें आप देख सकते है कि होटल के गेट के बाहर कोई खड़ा है। जो टॉर्च के जरिए आने वाले वाहनों को होटल में आने का इशारा करता है। इसी दौरान होटल में चार लोग बैठे थे और बातें कर रहे होते हैं। तभी पहले 2 लोग होटल में आते हैं। उनके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली थी। इसके बाद दोनों शख्स फ्रिज का सहारा लेकर चारों युवकों से छिपने का प्रयास करते हैं और तभी थैली में हाथ डालकर एक शख्स बंदूक निकाल लेता है।
धारदार हथियार से भी की गई हत्या
वहीं इसके बाद आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि मृतक का नाम अविनाश बालू धनवे है, जिसकी आयु 34 साल थी। आरोपी ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पीछे की तरफ से गोली चलाई। इसके बाद एक के बाद एक कई बार गोलियां चलाई। इसके तुरंत बात वहां कुछ और लोग पहुंचते हैं, जिनके हाथ में धारदार हथियार थे। इसके बाद वो एक के बाद एक अविनाश के गर्दन और शरीर पर हमला करने लगते हैं। इस दौरान लहूलुहान अविनाश वहीं गिर जाता है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 6-7 अज्ञात लोग चार पहिया वाहन में सवार होकर आए थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर