पुणे रेप केस का एक लाख का इनामी शिरूर से गिरफ्तार, पुलिस कर रही थीं तलाश

पुणे रेप केस का एक लाख का इनामी शिरूर से गिरफ्तार
Maharashtra : रेप के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं। साथ ही स्निफर डॉग और ड्रोन का भी प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेतों में ड्रोन के जरिए तलाश की थी।
महाराष्ट्र के पुणे जिले के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है। हिस्ट्रीशीटर गाडे ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर घटना को अंजाम दिया था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी डकैती और चेन-स्नेचिंग के कई मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।
तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली
इससे पहले फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दत्तात्रेय की तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी और स्निफर डॉग भी लगाए गए थे। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं।
आरोपी फरार था
25 फरवरी की सुबह आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे स्वारगेट बस अड्डे के अंदर खड़ी महाराष्ट्र परिवहन की बस में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला सतारा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था।
बस स्टैंड पर हुई
दुष्कर्म की घटना शहर के सबसे व्यस्त बस स्टैंड में से एक स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई। पुलिस के अनुसार गाडे ने महिला को धोखे से खाली बस में चढ़ाया और बस का दरवाजा बंद किया और महिला के साथ मारपीट की। हैरानी की बात है कि आसपास लोग मौजूद थे।
आरोपी की पहचान की
पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की तरफ जाती हुई दिख रही है। पुणे पुलिस ने फुटेज से ही आरोपी की पहचान की। पाटिल ने पुष्टि की कि घटना के समय स्टेशन परिसर में कई और कई बसें थीं।
एमएसआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने उसे खाली बस में चढ़ाया और खुद को कंडक्टर बताया। जब महिला ने कहा कि बस खाली है तो उसने कहा कि उसमें लोग सो रहे हैं।
अपनी सहेली को घटना बताई
पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद महिला अपने गृहनगर के लिए बस में सवार हुई और रास्ते में फोन पर अपनी सहेली को घटना बताई। अपनी सहेली की सलाह पर वह बस से उतरी और मामले की शिकायत करने पुलिस के पास गई।
यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप