RBI को आया धमकी भरा फोन कॉल; नागपुर में 14.5 करोड़ का सोना जब्त, पुलिस की जांच जारी

Maharashtra News

Maharashtra News

Share

Maharashtra News: रविवार को मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा फोन आया। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह फोन कॉल आरबीआई के कस्टमर केयर विभाग को किया गया था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह एक फर्जी फोन कॉल था। जो कि आरबीआई के कस्टमर केयर विभाग को किया गया था।

14.5 करोड़ रुपये का सोना

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख नजदीक होने की वजह से निर्वाचन अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। जिसके चलते नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। मामले की जांच में पता चला है कि यह सोना गुरुवार को विमान के जरिए नागपुर पहुंचाया गया था। जिसके बाद शनिवार को अमरावती ले जाया जा रहा था, अंबाजारी से वादी जाते हुए अधिकारियों ने रोक लिया।

बताया जा रहा है कि जब्त किया गया सोना जेवरात और बिस्किट के रूप में मिला है। जो कि गुजरात की एक फर्म सीक्वल लॉजिस्टिक के द्वारा भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के लिए सीक्वल लॉजिस्टिक्स ने चुनाव आयोग की मंजूरी नहीं ली थी। 

यह भई पढ़ें : राजनाथ सिंह ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा, “सिद्धांतों को ताक पर रख कर कांग्रेस को गले…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप