Other Statesबड़ी ख़बर

Maharashtra : 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, CM देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे हुए शामिल

Maharashtra : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया है। 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने मंच पर मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार एकनाथ शिंदे मौजूद थे।

इसमें चंद्रकात पाटिल ( बीजेपी), गिरीश महाजन ( बीजेपी), गुलाब राव पाटिल ( शिंदे गुट), गणेश नाईक ( बीजेपी), दादा भुसे (शिंद गुट), संजय राठौर (शिंदे गुट), जय कुमार रावल (बीजेपी), पंकजा मुंडे -(बीजेपी), अतुल सावे -(बीजेपी ), अशोक उइके -(बीजेपी), शंभूराज देसाई (शिंंदे गुट), आशीष शेलार (बीजेपी), दत्तात्रय भरणे (एनसीपी), चन्द्रशेखर बावनकुले ( बीजेपी), राधाकृष्णविखे पाटिल ( बीजेपी), हसन मुश्रीफ ( एनसीपी), धनंजय मुंडे 9 (एनसीपी), मंगल प्रताप लोढा ( बीजेपी), उदय सावंत (शिंदे गुट)

इसके अलावा अदिति तटकरे (एनसीपी), नरहरि झिरवाल (एनसीपी), भरत गोगवाले (शिंंदे गुट), मकरंद पाटिल (एनसीपी), नितेश राणे (बीजेपी), आकाश पुंडकर (बीजेपी), बाला साहेब पाटिल (एनसीपी), प्रकाश आबिटकर (एनसीसी), माधुरी मिसाल (बीजेपी), आशिष जैस्वाल (शिवसेना), पंकज भोयर (बीजेपी), मेघना बोर्डिंकर (बीजेपी), इंद्रनील नाइक (एनसीपी), योगेश कदम (शिंदे गुट), संजय सावकारे (बीजेपी ), संजय शिरसाट (शिंदे गुट), प्रताप सरनाईक (शिंदे गुट) शिवेंद्र राजे भोसले (बीजेपी), माणिकराव कोकाटे (एनसीपी), जय कुमार गोर (बीजेपी)

बीजेपी से 19 विधायक बने मंत्री

आपको बता दें कि भाजपा की बता करें तो 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। एनसीपी अजित पवार की बात करें तो 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना एकनाथ शिंदे पर आएं तो 11 विधायकों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है, वहीं एनसीपी की सबसे युवा मंत्री की बात करें तो अदिति तटकरे होंगी।

यह भी पढ़ें : बीजेपी और टीडीपी आए आमने-सामने, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने संसद में इस मुद्दे पर उठाया सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button