Uttar Pradesh

महराजगंज: मोहर्रम के जुलूस में सीएम योगी का फोटो फाड़ा, 7 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद मोहर्रम पर्व में निकले जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाड़ा गया। इस मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगे बैनर फाड़ने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल कल मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए बुधवार की देर रात मोहर्रम का जुलूस श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार गांव में निकाला गया था। इसी दौरान अराजक तत्वों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे बैनर को फाड़ दिया।

वहीं फाड़ता हुए देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच की जिसके बाद आज पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ 147, 352, 504, 506, 427, 325 31 घ, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मोहर्रम पर्व को हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। जिससे शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को निपटाया जा सके।

(महराजगंज से अजय जयसवाल की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button