Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

खेती का रकबा दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही राज्य सरकार : सीएम

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा खेती का रकबा दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार, 2024 में उपार्जित धान के लिए मिलेगा 4000 रुपए प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ मार्च में ही मिल जाएगी राशि।

2600 रुपए प्रति क्विंटल में होगा गेहूं का उपार्जन 2425 एमएसपी और 175 रुपए बोनस इसमें शामिल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर निर्णय लेती जा रही है

समर्थन मूल्य के रूप में निर्धारित

पहले केन बेतवा समेत कई नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम किया गया जिससे किसानों की खेती और खेती का रकबा मध्य प्रदेश में डबल किया जा सके। सीएम मोहन यादव ने कहा कि गेहूं को खरीदने के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की राशि न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में निर्धारित की गई।

उनके खातों में पैसे आने वाले

राज्य सरकार अब धान उपार्जन के लिए प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए की राशि किसानों के खाते में डालने जा रही है। सभी किसान भाइयों के खाते में राशि मार्च में ही अंतरित की जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिन किसान भाइयों ने उत्पादित धान का उपार्जन करवाया है और निर्धारित कार्रवाई पूरी की है उनके खातों में पैसे आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : आईआईटी बाबा को जूना अखाड़े शिविर से क्यों किया गया निष्कासित? जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button