Lucknow: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा का प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लेकर बैठे

Lucknow
Lucknow: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक और विधान परिषद सदस्य हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लखनऊ में सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू होना है। इससे पहले सपा विधायक और विधान परिषद सदस्य विधानसभा में एकत्र हुए। एकत्र होकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।
जनता के हितों की अनदेखी
सपा के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने विरोध को दर्ज कराया। सपा विधायको के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर उन्होंने तमाम मुद्दों पर नारों को लिखा था। इन नारों में किसानों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी का वादा पूरा न होने, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग के परेशान होने, पेपर लीक से युवाओं के मानसिक तनाव का सामना करने, और पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचार जैसे तमाम मुद्दे शामिल थे।
जनता के हितों की अनदेखी
सपा नेता इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे और विधानसभा सत्र के पहले ये प्रदर्शन उस सत्र में इन मुद्दों को उठाने का एक तरीका था। सपा विधायक और विधान परिषद सदस्यो ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे रही है और आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Baliya: यूपी पुलिस का गालीबाज इंस्पेक्टर, दुकानदार को गाली देते हुए थप्पड़ों से पीटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप