
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से हत्या की सनसनी वारदात सामने आई है। ख़बर है कि एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर की है। जहां पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह (Satish Kumar Singh) रविवार (12 नवंबर) की देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार सहित वापस लौट रहे थे। घर पहुंचने के बाद वे जैसे ही कार से बाहर उतरे, वैसे ही आरोपियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके कारण इंस्पेक्टर की मौक पर मौत हो गई।
मानस विहार निवासी सतीश कुमार (52) को पीएसी प्रयागराज में क्वार्टरमास्टर चतुर्थ वाहिनी के पद पर तैनात किया गया था। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर दिवाली डिनर पर गए थे। जहां से वह रात करीब दो बजे लौट रहे थे। वह कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे कि तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटी ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पांच टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाए गए है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या, कमरे का मंजर देख चीख उठी पत्नी