UP: लखनऊ के रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, एक ही झटके में तबाह हो गया परिवार

Lucknow: लखनऊ के रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, एक ही झटके में तबाह हो गया परिवार
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई। मृतकों में सतीश चंद्र, सरोजनी देवी, हर्षित, हर्षिता, और अंश शामिल हैं। दरअसल बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी।
कॉलोनी में अधिकतर मकान जर्जर हैं
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके कारण ये हादसा हुआ।
एक ही झटके में तबाह हो गया परिवार
जिस मकान की छत गिरी उस समय मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।