Lok Sabha Security Breach: सदन के बाहर धुआँ फेंकने वाले महिला-पुरुष गिरफ़्तार, लगा रहे थे ये नारे

धुआँ फेंकने वालों को पकड़कर ले जाती पुलिस PC: ANI
Lok Sabha Security Breach: भारतीय संसद के बाहर बुधवार दोपहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे दो लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.
सदन के बाहर नारे लगा रहे दोनों लोगों को संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी नीले रंग की ड्रेस पहने महिला को पकड़कर ले जाती दिख रही हैं.
इस दौरान ये महिला नारे लगाती सुनाई दे रही है.
वीडियो में इस महिला को नारे लगाते सुना जा सकता है, “भारत माता की जय, तानाशाही बंद करो, जय भीम-जय भारत, संविधान बचाओ. महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा.”
22 साल पहले का मंजर याद आया
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी दर्शक दीर्घा से दो लोग कूद गए थे. आपको बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को भी संसद में हमला हुआ था. आज उस हमले की 22वीं बरसी है. इस घटना को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. हालांकि सदन की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई थी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कहा, उस दिन भी संसद चला था, आज भी चलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसका कारण भी सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach: स्पीकर बोले- ‘उस दिन भी सदन चला था, आज भी चलेगा’