Advertisement

Lok Sabha Security Breach: स्पीकर बोले- ‘उस दिन भी सदन चला था, आज भी चलेगा’

Lok Sabha

PC: Sansad TV

Share
Advertisement

Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में शून्य काल के दौरान दो लोगों के गैलरी से कूदने की घटना के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा कि सदनों को कोई रोक नहीं सकता.

Advertisement

ये घटना संसद पर 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई.

स्पीकर बिड़ला ने कहा, “कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो, उसके बाद भी सदन चले, ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है. उस घटना के बाद भी सदन चला था, कोई सदनों को रोक नहीं सकता.”

आज शून्य काल के दौरान दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और उन्होंने धुआं फैला दिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा अपने स्तर पर कर रही है जांच

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो स्पीकर बिड़ला ने कहा, “जो घटना शून्य काल के समय घटित हुई थी, उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.”

Lok Sabha Security: कैसा था धुआं?

उन्होंने कहा, “जो हम सबकी चिंता थी कि वो धुआँ क्या था, प्रारंभिक जांच में जानकारी हुई है कि वो साधारण धुआं था, सनसनी फैलाने वाला धुआं था इसलिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.”

स्पीकर ने बताया, “वो दोनों लोग पकड़ लिए गए हैं. उनकी सारी सामग्री को जब्त कर लिया गया है और जो दो लोग बाहर थे, उनको भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.”

इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “आज ही संसद पर हमला हुआ था. हम सबने उस मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल दी. आज के ही दिन ये घटना कैसे घट गई. क्या हम सावधानी नहीं बरत रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: लोकसभा: संसद में सुरक्षा चूक पर सांसदों ने बताया कैसे- क्या हुआ ?

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी सुरत्रा को लेकर चिंता जाहिर की.

इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “कई बार ओपन हाउस में अपने सदन की चर्चा करना ठीक नहीं है. मैं आप सबको बुला रहा हूं जो आपके सुझाव होंगे, उनको माना जाएगा.”

ये भी पढ़ें: लोकसभा: ‘गैलरी से दो लोग कूदे, कूदते ही उठने लगा धुआं’, सांसद दानिश अली ने बताया आंखों देखा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *