Advertisement

Parliament News: ‘लगा कि जान नहीं बचेगी’, जानिए आरोपी को पकड़ने वाले इस सांसद ने लोकसभा की घटना पर क्या कुछ कहा ?

Parliament Security Breach

Parliament Security Breach

Share
Advertisement

Parliament News: आज संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा की सुरक्षा में एक बड़ी चूका देखने को मिली है। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, पश्चिम बंगाल के मालदह उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू बोल रहे थे लेकिन तभी दो लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दर्शक दीर्घा से छलांग मारी और सांसदों के पास तक जा पहुंचे जिसने सदन में हड़कंप मचा दिया।

Advertisement

इस घटना से सभी सांसद चौंक गए। युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर खूद ही रहा था कि तभी बीएसपी के सांसद मलूक नागर युवक की तरफ बढ़े और उसे दबोच लिया। तभी उस शख्स ने अपने हाथ में मौजूद स्मोक कैंडल खोल दिया, जिससे पीला धुआं निकलने लगा. संसद में अफरा तफरी मच गई थी।

“लगा अब जान नहीं बचेगी”

बता दें कि आरोपी युवक को दबोचने वाले बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने इस घटना के बाद आज तक को पूरी कहानी बताई है। नागर ने बताया, ‘जहां पर हमलोगों की सीट है, वहीं ऊपर दर्शक दीर्घा है. शून्य काल चल रहा था, 5-7 मिनट ही बचे थे. अचानक मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरी बेंच को धक्का दे दिया है. मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले युवक बेंच पर कूदने लगे”

उन्होंने बताया, “लग रहा था जान नहीं बचेगी. जब मैं उसके पीछे भागा तो युवक कहने लगा तानाशाही नहीं चलेगी.” नागर ने बताया, ‘वह सीटों के ऊपर से जंप करने लगा. जब हम उसे पकड़ने भागे तो वो कहने लगा- नजदीक मत आओ, नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी. नजदीक पहुंचते ही उसने जूता निकाल लिया, उसमें से कुछ निकाला और धुआं फैल गया.’

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही जांच

बता दें कि दोनों आरोपी युवकों ने सदन के अंदर स्मोक कैंडल जलाई जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुंआ-धुआं नजर आने लगा। इसे रोको… इसे पकड़ो… की आवाजों से पूरा सदन गूंज उठा तभी लोकसभा में तैंनाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन दोनों उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल दोनों से पूछताछ के लिए संसद पहुंची लेकिन संसद के अंदर इतनी बड़ी घटना ने सब को चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/national/indresh-kumar-reamark-on-muslims-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *