Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 26 अप्रैल को 88 सीटों पर होगी वोटिंग

Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 26 अप्रैल को 88 सीटों पर होगी वोटिंग

Share

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही आज से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो जाएगी. चुनाव के लिए आज से प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे.

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. यूपी की गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर समेत 8 सीटों पर मतदान होने वाले हैंं. बता दें, कि दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जम्मू कश्मीर में 6 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच होगी. वहीं 8 अप्रैल तक उम्मीदवार दाखिल किए गए नामांकन को वापस ले सकते हैं.

इन राज्यों में इतनी सीटों पर चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण चरण में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश मतदान होने वाले हैं, इस चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट पर मतदान किए जाएंगे.

13 राज्यों में उपचुनाव भी होंगे

वहीं लोकसभा चुनाव के साथ ही यूपी, गुजरात, बिहार, हरियाणा समेत 13 राज्यों में विधानसभा की 26 सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. इस राज्यों में लोकसभा चुनाव की तिथियों के दिन ही उपचुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी के चुनावी दौरे की तूफानी शुरूआत, तस्वीरों में देखें आज का कार्यक्रम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप