Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज ऋषिकेश में करेंगे जनसभा, सभी तैयारियां पूरी

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में गुरुवार 11 अप्रैल को पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के द्वारा वह गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दूसरी बार पीएम मोदी राज्य में करेंगे जनसभा

बता दें कि पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में यह दूसरी जनसभा है. इससे पहले उन्होंने 2 अप्रैल को कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था. अब वह एक बार फिर आज गढ़वाल मंडल की तीनों संसदीय सीटों हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के केंद्र मेें स्थित ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी गुरूवार सुबह करीब 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी की ओऱ से पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य पार्टी नेताओं ने बुधवार को सभा स्थल में तैयारियों का जायजा लिया.

500 बसें जनसभा के लिए दून से रवाना

वहीं गुरूवार को पीएम मोदी की ऋषिकेश में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर देहरादून में पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पार्टी की ओर से दून महानगर से 500 बसों में कार्यकर्ता व आमजन ऋषिकेश के लिए रवाना की गई है. इसके अलावा विकासनगर, मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों से भी बसें रवाना की जाएंगी. साथ ही कार्यकर्ताओं से निजी वाहनों में भी जनसभा में पहुंचने का आह्ववान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी ने अनिल बलूनी के लिए किया प्रचार, विशाल जनसभा को किया संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें