Uttarakhand

Election 2024: उत्तराखंड बीजेपी ने किया एलान, 22 से 27 मार्च तक होंगे उम्मीदवारों के नामांकन

Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के नामांकन की डेट जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे.

22 मार्च से नामांकन शुरू

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के नामांकन की डेट जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे. नामांकन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. साथ ही कई केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 23 मार्च को ऑनलाइन नामांकन करेंगे.

इन सीटों पर होगा नामांकन

  • 22 मार्च अल्मोड़ा
  • 23 मार्च हरिद्वार
  • 27 मार्च नैनीताल
  • 26 मार्च गढ़वाल
  • 27 मार्च टिहरी गढ़वाल

Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रबंधन की हुई बैठक

बता दें कि सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई थी. इस दौरान चुनाव के लिए नामांकन की तारीखों पर चर्चा की गई थी. इसके अलावा बैठक में चुनाव प्रचार और बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर भी मंथन किया गया था. साथ ही धामी सरकार के अगले महीने 6 अप्रैल को 2 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के स्थापना दिवस समते कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए होने वाली पीएम और अन्य बड़े नेताओं की रैलियों के लिए सभी लोकसभाओं से रिपोर्ट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें- UttaraKhand News: गाइडलाइन के अनुसार ही हों चुनावी रैली व अन्य गतिविधियां, ऑनलाइन ले सकते हैं अनुमति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button