Lok Sabha Election 2024: बिना वनवास के राम राज्य की कल्पना अधूरी, भाजपा की तैयारी लगभग पूरी

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024:

Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी लगातार जारी हैं। भाजपा द्वारा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, इसी के साथ ही अब भाजपा अपने चुनाव प्रचार प्रसार में लग चुकी है।

सीएम कार्यकाल के चौथे साल पद से दिया गया था हटा

साथ ही उत्तराखंड की हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। अपने सीएम कार्यकाल के चौथे साल पूरा करने की दहलीज पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से त्रिवेंद्र भाजपा में मानो साइडलाइन थे। लेकिन अब उन्हें भाजपा ने हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

तीन सालों में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला

भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया की बातों का जवाब देते हुए कहा इन तीन सालों के बीच मैं बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा भगवान राम ने वनवासियों के साथ अपना समय बिताया था और बिना वनवास के रामराज्य की कल्पना नहीं की जा सकती मुझे इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला।

यह भी पढ़ें: http://Lok Sabha Election 2024: आदर्श आचार संहिता लगते ही हटाए गए बैनर पोस्टर, जारी की गई अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।