गाजर और मूली की तरह बदले जा रहे उम्मीदवार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भाग रहे सपाई

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: संभल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा और इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा और इंडिया गठबंधन अंतर्कलह का शिकार है। चुनाव से पहले ही सपाई मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा में गाजर मूली की तरह प्रत्याशी बदले जा रहे हैं वहीं उन्होंने आप नेता संजय सिंह को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का समूल नाश बीजेपी का संकल्प हैं।
सपा पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड
Lok Sabha Election 2024: संभल में बीजेपी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा अंतिम समय तक प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है, जिससे साबित होता है कि सपा पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड है। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रदेश राममय है, शिवपाल का सिंबल वापस करने से साफ होता है कि सपाई मैदान छोड़ रहे हैं, गाजर मूली की तरह सपा के प्रत्याशी बदले जा रहे हैं।
बड़े अंतर से जीत का दावा
संघमित्रा मौर्य के मंच पर रोने के सवाल पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं संघमित्रा बीजेपी की सांसद हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बार बड़े अंतर से बीजेपी की जीत का दावा किया है।
Report- ARUN KUMAR, SAMBHAL, UP
यह भी पढ़ें: http://Lok Sabha Election: कांग्रेस को झटके पे झटका, गौरव वल्लभ ने ज्वाइन की बीजेपी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप