Election 2024: BSP की बरेली में जनसभा आज, आकाश आनंद करेंगे संबोधित

Election 2024: BSP की बरेली में जनसभा आज, आकाश आनंद करेंगे संबोधित
Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद 8 अप्रैल यानी आज बरेली का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सभा में मंडलभर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक शामिल होंगे.
Election 2024: आकाश आनंद जनसभा को करेंगे संबोधित
मंडल प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर के अनुसार राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद आज लोकसभा चुनाव में बरेली सीट से पार्टी उम्मीदवार मास्टर छोटेलाल गंगवार और आंवला सीट से उम्मीदवार आबिद अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के तहत वह सोमवार सुबह 10 बजे गौतमबुद्ध नगर से झुमका तिराहे पर पहुंचेंगे. जहां पर बसपा के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह काफिले के साथ बिशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली के मैदान पर पहुंचेंगे. जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Election 2024: JP Nadda आज उत्तर प्रदेश में करेंगे जनसभा, CM योगी महाराष्ट्र में भरेंगे चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप