Lok Sabha Election 2024: UP में एक बजे तक 36% वोटिंग, रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस

voters

voters

Share

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग दोपहर 1 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस

Lok Sabha Election 2024: टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है।

बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार

Lok Sabha Election 2024: सहारनपुर लोकसभा के बिहारीगढ़ क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य गांव बारूगढ़ में 2:30 बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका है l मतदाताओं में वोट डालने के लिए बहुत उत्साह नजर आ रहा है, मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं l

सरधना विधानसभा क्षेत्र में 1:00 तक 33.12 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सरधना विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। हालांकि तेज गर्मी के चलते अभी मतदाता ज्यादा उत्साह नहीं दिखा पा रहे हैं। इसके बावजूद सरधना विधानसभा क्षेत्र में 1:00 तक 33.12 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। वहीं लोगों को मतदान के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। ठाकुर चौबीसी क्षेत्र में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े पर बंद किए हैं। एक तरह से चौबीसी क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मतदान केन्द्रों व गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन किसी भी लापरवाही अराजकता से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं कमिश्नर से लेकर डीएम एसपी लगातार ठाकुर चौबीसी क्षेत्र का दौरा कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

रूस के मोलडवा की रहने वाली टटियाना जायसवाल ने पति के साथ डाला वोट

रूस के मोलडवा की रहने वाली टटियाना जायसवाल ने पति नीरज के साथ  बिलसंडा में मतदान किया। बीते लंबे समय से पति के साथ यहां रहते हुए उनको नागरिता मिली है। मतदान के बाद टटियाना ने बताया कि उनको लगता पीलीभीत अभी विकास से पीछे है। यहां विकास होना चाहिए। उन्होंने अपना मत विकास के मुद्दे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इन्हीं मुद्दों पर मतदान की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में एक बजे तक 37.33% वोटिंग, नैनीताल में सबसे ज्यादा 40.56% हुआ मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप