Biharराज्य

Land For Job Scam मामले में बढ़ी लालू यादव के परिवार की मुश्किलें, 9 फरवरी को राऊज एवेन्यू में होगी पेशी

Land For Job Scam

RJD चीफ लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में  दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट(Land For Job Scam) ने संज्ञान लेते हुए तौर आरोपी राबडी देवी, मीसा भारती ,हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अन्य को समन जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस समन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दाखिल ईडी की चार्जशीट पर जारी किया गया है।

आपको बता दें कि इस सुनवाई में ईडी ने कहा कि  आरोपी अमित कात्याल ने वर्ष 2006-07 में एके इन्फोसिस्टम नामक कंपनी का गठन किया था. कंपनी आईटी से जुड़ी हुई थी. ईडी ने अदालत को बताया था कि कंपनी ने वास्तविक रूप से कोई व्यापार नहीं किया, बल्कि कई भूखंड खरीदे. इनमें से एक भूखंड नौकरी के बदले जमीन घोटाले से हासिल किया गया।

यह भी पढ़े:स्वागत में लगाए जा रहे थे CM भजनलाल शर्मा के पोस्टर, उतार ले गई नगर निगम वाली गाड़ी, Video Viral

9 फरवरी को होना होगा पेश

इस संबंध में सभी को 9 फरवरी को राऊज अवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में ईडी की ओर से यह पहली चार्जशीट जारी की गई है। वहीं अब तक 7 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट को दायर किया गया है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button