‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में राजनीतिक अटकलों के बीच लालू की बेटी का ट्वीट वायरल

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें लगातार तेज है। इस बीच सबकी नजर इस बात पर है कि बिहार में आगे क्या होगा और कौन किसके साथ जाएगा। मौजूदा सीएम रहेगा या कोई नया चेहरा सामने आएगा। इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी ने नई सरकार की तस्वीर साफ की है। रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी। इसके साथ ही उन्होंने खेसारी लाल यादव की आवाज में एक वीडियो पोस्ट किया है।
‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी’
वहीं राजद सुप्रीमो लालू की बेटी चंदा यादव ने ट्विटर पर लिखा, तेजस्वी भवः बिहार। इधर, तेजस्वी ने भी बिहार की राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाया है। मंगलवार की दोपहर उन्होंने कहा कि विधायकों की इच्छा थी बड़े दल के रूप में राजद का बिहार में मुख्यमंत्री हो, लेकिन अभी बहुत लड़ाई बाकी है। तेजस्वी ने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्री ने साढ़े 12 बजे का समय राज्यपाल से मांगा था, पर साढ़े चार बजे का समय मिला है। इसके पहले रोहिणी ने लिखा कि सावन के महीने में भोले बाबा की कृपा से होगा चमत्कार। माफीवीरों की टोली का विनाश..।
सावन के महीने में भोले बाबा की कृपा से होगा चमत्कार
रोहिणी ने इस दौरान भाजपा पर हमला किया। कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। लोकतंत्र का चीर हरण करना इनके लिए तो बाएं हाथ का खेल है। मगर जनता इनके नपाक मंसूबे को समझ चुकी है। आने वाले वर्षों में बिहार ही नहीं पूरे देश से इनका सफाया होना तय है। वहीं आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक नीतीश आज ही इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कुल 160 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।