लखीमपुर: सड़क पर हुआ हादसा ,ट्रक ने मारी 10 लोगों को टक्कर

सड़क पर हुआ हादसा ,ट्रक ने मारी 10 लोगों को टक्कर
लखीमपुर के पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर ट्रक ने 10 लोगों को मारी टक्कर। इनमे से पांच लोग गंभीर घायल हो गए है,जब की इनमे से पांच लोगो की जान चली गई है। कुछ ही देर पहले ये लोग कार से लगी टक्कर से घायल हुए स्कूटी सवार युवक को देखने के लिए एक जगह जुटे थे।

UP : लखीमपुर सड़क हादसा
लखीमपुर खीरी के रामापुर क्षेत्र के गांव पनकी खुर्द में शनिवार रात को हुए एक बड़े हादसे के बाद एक दम से चीख मच गई। वहा पर खड़े लोगो का कहना है कि अनियंत्रित ट्रक ने इतनी तेज़ी से टक्कर मारी कि लोग हवा में इधर उधर उछल कर गिरे। इसमें पांच लोगो की जान चली गई हैं। इस हादसे से पहले ही स्कूटी और कार की टक्कर हुई थीं। उन सभी लोगो को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही समय मे उन लोगो को भी मौत का पंजा अपने झपट्टे मे लेने वाला है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद पुरे गांव में चीख-पुकार मच गई थी । गांव वालो ने अपनी आंखों देखा हाल बताते हुए कहा है कि ट्रक की टक्कर इतनी तेज़ लगी थी कि कुछ लोग उड़ कर हवा मे कई फुट तक उछलकर सड़क पर जा गिरे थे ।
ये भी पढ़े :अमृत उद्यान से मिली नई पहचान, ऐसे बुक करें टिकट
हादसे वाली सड़क पर इधर-उधर सब जगह मास के टुकड़े और खून बिखरा पड़ा था। देखते ही देखते शोर मच गय़ा। पांच की हालत बहुत ज्यादा गंभीर हैं और पांच लोग घायल हो गए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई हैं। इस के दौरान आसपास खड़े लोगों ने उनकी सहायता के लिए शोर मचाना आरम्भ कर दिया। जिसने भी उस हादसे की भयानकता को सुना और देखा तो उन सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे।
शनिवार की शाम को हुए हादसे के बाद करीबन 15 मिनट के अंदर ही हादसे के पास पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल मे भिजवाया गया और 8:20 के आसपास इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरो ने इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि जो पांच लोग घायल थे उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू कर दिय।
CM योगी ने दिए राहत बचाव के निर्देश
वहीं गंभीर हालत मे रोहित कुमार पुत्र शेर अली खान पुत्र बजंग हादुर मोहिन खान मृतक रमेश वर्मा पत्नी अर्चना जगतपाल पुत्र जंग बहादुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मे रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल 10 लोग जिला अस्पताल लाए गए हैं इनमें से पांच लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जो छह घायल थे उनमे से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन चारो को लखनऊ मैं रेफर कर दिया गया जबकि बाकि बचे हुए घायलों का इलाज यही पर किया जा रहा है। एंबुलेंस प्रोग्राम के मैनेजर सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ही 10 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी । घायलों को बचाने के काम में 12 एंबुलेंस लगाकर घायलों को वहीं जिला के अस्पताल मैं पहुंचाया गया। और चार एंबुलेंस लखनऊ के लिए रवाना हुई है।
भीषण ट्रक हादसे में उन पांच लोगों की मौत के बाद सीएम योगी ने एसपी और डीएम को राहत बचाव के निर्देश जारी किए गए हादसे के लगभग दो से तीन घंटे के बाद सीडीओ अनिल कुमार सिंह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसदीएम सदर श्रद्धा साथ एडीएम संजय सिंह अस्पताल पहुंचे।
‘कार कि टक्कर से स्कूटी हुई चकनाचूर’
सड़क का हादसा कितना भयानक था ये तो स्कूटी की हालत को देख कर लगाया जा सकता है मौके पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पुर्जे पुर्जे अलग हो गए और स्कूटी का चकनाचूर हो गया था । ग्राम मैं रहने वाले लोगो ने बताया कि स्कूटी सवार महिला के तो दोनों पैर टूट गए और बेसुध अवस्था में पड़ी मिली थी जबकि जो व्यक्ति स्कूटी चला रहा वो भी गंभीर रूप से घायल हुआ पड़ा था।
सड़क हादसे के दौरान लोगो कि चीख सुनकर ग्राम मैं रहने वाले लोगो का दिल कांप उठा । चारों ओर बिखरे खून को देखकर लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही थी काफी देर तक लोगबाग़ बदहवास होकर एक दूसरे कि तरफ देखते रहे एंबुलेंस कि मदद से घायलों के बाद शवों को जिले के एक अस्पताल भेजा गया जिसके बाद जिन लोगो ने ये हादसा देखा तो उनकी आंखों के आगे भयानक मंजर घूमता रहा।
स्कूटी चालक को टक्कर मारने वाली स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर नजर ही नहीं आई बताया जा रहा है स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार समेत फरार हो गया था ।