Uttar Pradeshक्राइम

Lakhimpur News: कमरे में जल रही अंगीठी ने ले ली दो मासूमों की जान, दंपति की हालत गंभीर

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर (Lakhimpur) से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। ख़बर है कि ठंड स बचने के लिए कमरे में जल रही अंगीठी के धूंए ने दो मासूमों की जान ले ली। मां-बाप की हालत भी गंभीर है, जिसके चलते उन्हें असेपताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 12 का है। जहां रमेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी रेणु और दो बच्चों अंशिका और कृष्णा के साथ रह रहे थे। सोमवार(8 दिसंबर) की रात दंपति अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगिठी जला रखी थी। जिसके कारण अंगीठी से निकलता धूंआ कमरे में भरता रहा।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी के 3500 साल पहले के मिले पौराणिक सबूत

 मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। 

कमरे से कोई आवाज नहीं आई। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। बिस्तर पर कृष्णा और अंशिका मृत पड़े थे। दंपती बेहोश थे। परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत होने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button