Kolkata : संदीप घोष के पिता समेत चार ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, वित्तीय अनियमितता का मामला

Kolkata : कोलकाता रेप मर्डर मामले से जुड़ी आरजी कर मेडिकल सेंटर में वित्तीय अनियमितता के मामले में ईडी ने संदीप घोष के पिता के घर छापा मारा। इसके साथ ईडी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल पहले भी ईडी संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। ईडी भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन मोड पर है।
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी लगातार छापेमारी की थी। इसमें हुगली, हावड़ा, सोनारपुर आदि जगहें शामिल हैं। दरअसल, वित्तिय अनियमितताओं का मामला है। इससे पहले सीबीआई कोलकाता रेप मर्डर मामले में संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी। लेकिन वित्तिय अनियमितताओं का मामला भी सामने आया जिसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की। फिर इस मामले में ईडी की एंट्री होती है। इसके बाद से ईड़ी संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अस्पताल में..
जानकारी के लिए बता दें कि संदीप घोष की बात करें तो वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे। 2023 में उनका ट्रांसफर हो गया था। एक महीने के अंदर अस्पताल में उनकी भूमिका देखी गई, जब कोलकता में आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर्स के साथ दरिंदगी हुई। तब तक वह प्रिंसिपल के पद पर थे। इसके बाद उन्हें भष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप