WhatsApp Voice Message को Convert करें Text Message में जानिए कैसे

whatsaap
Share

WhatsApp चलाने वाले यूजर्स की सुविधा का कंपनी पूरा तरह से ध्यान रखती है. समय-समय पर लोगों के लिए नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती है अब कंपनी अपने User के लिए एक नया फीचर लेकर आ रही है जिसका नाम WhatsApp Voice note Transcripts है. ये फीचर आप को काफी काम आने वाला है. आइए जानते हैं कि ये WhatsApp Feature आखिर किस तरह से आपकी मदद करेगा और इस फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं?

क्या है WhatsApp Voice Note Transcribe फीचर

अगर कोई आप के पास WhatsApp पर Voice Message भेजता है और आप उसे सुनना नहीं चाहते तो ये फीचर आपको काफी काम आ सकता है इस फीचर की मदद से आप चाहें तो इन voice message को अब Text में Convert करके पढ़ सकते हैं.  इसके अलावा ये फीचर शुरुआत में अभी अंग्रेजी, स्पैनिश, Portuguese, हिंदी और Russian जैसी पांच अलग-अलग भाषाओं में

WhatsApp Voice Note Transcribe ऐसे करें इस फीचर को यूज है

ये फीचर आप लोगों को WhatsApp Chats में मिलेगा और इस फीचर को आप Whatsapp Settings से ऐनेबल कर सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद Chats में आपको ये फीचर voice message के नीचे दिखने लगेगा. आप जैसे ही इस फीचर पर क्लिक करेंगे, व्हॉटसऐप आपकी सुविधा के लिए टेक्स्ट फाइल को Download कर देगा. Privacy को ध्यान में रखते हुए हम इस Text File को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते।

ये भी पढे़ं- iQOO Z9s Pro की Sale शुरू , 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा, जानिए कीमत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप