
मंगलवार को देश ने एक मशहूर सिंगर Singer KK को खो दिया. सिंगर केके की लाइव शो के बाद मौत हो गई. मौत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर कृष्ण कुन्नथ के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से पूछताछ कर रही है.
कमल हासन ने जताया दुख
बॉलीवुड Bollywood के सीनियर अभिनेता कमल हासन Kamal Hasan ने केके की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने केके के परिवार को अपनी संवेदनाएं भेजी हैं. कमल हासन ने अपने ट्वीट में केके के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड होने की बात लिखी है. कमल हसन ने बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति बताई है.
केक की मौत, सुलग उठे कई सवाल
ऐसे में सिंगर कृष्ण कुन्नथ के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था. कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी. कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है.
शो में लग रहे थे परेशान
आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था. केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है. कई सारे फैंस जिन्हें एंट्री पास नहीं मिला था वो बाहर लंबी कतार में दिखे. बताया जा रहा है कि भीड़ ने ही केके पर हमला कर दिया हो. कई तरह के सवाल इस समय सुलग उठे हैं.