होटल में जैसे ही बजा नाग-नागिन का गाना, वैसे ही बाहर निकल आया किंग कोबरा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला जहाँ जैसे ही एक होटल में नाग-नागिन का गाना बजा वैसे ही एक किंग कोबरा सांप फन फैलाकर बाहर निकल आ गया। जी हाँ दरअसल यहां एक होटल में नाग-नागिन का गाना बज रहा था तभी वहां अचानक किंग कोबरा सांप फन फैलाकर बाहर निकल आया। ये सांप होटल पर लगे साउंड बॉक्स से निकला। सांप को देखते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें हैरानी की बात ये है कि सांप ठीक उसी समय साउंड बॉक्स से बाहर निकला जब उसमें नाग-नागिन वाला गाना बज रहा था। इसके बाद सांप कुछ देर वहां रहा और फिर इधर-उधर जाने लगा। इसके बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और सांप को अपने साथ लेकर चली गई। फिलहाल सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बताते चलें यह घटना यूपी के लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है। यहां ओमप्रकाश का चाय का होटल है। इस चाय होटल पर काफी लोग रोज की तरह चाय पीने और नाश्ता करने के लिए आते हैं। सावन का महीना होने की वजह से नाग-नागिन वाले गाने बजाए जा रहे थे। तभी साउंड बॉक्स से एक किंग कोबरा निकल गया। सांप को देख हड़कंप मच गया था।
बता दें कुछ लोगों ने सांप का वीडियो भी बना लिया। लोगों ने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई और थोड़ी देर में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि चाय की दुकान से जंगल ज्यादा दूर नहीं है और ऐसा लग रहा है कि सांप उधर से ही आया होगा।
ये भी पढ़ें: Kerala: 5 साल की बच्ची की रेप और हत्या के बाद केरल पुलिस का ट्वीट ‘सॉरी बेटी’