Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

खुशबू पटानी ने प्रेमानंद महाराज पर दिए बयान की अफवाहों को बताया झूठा, अनिरुद्ध आचार्य की टिप्पणी पर दी थी प्रतिक्रिया

फटाफट पढ़ें

  • खुशबू का बयान प्रेमानंद जी के खिलाफ नहीं था
  • टिप्पणी अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर थी
  • अफवाहों को उन्होंने खतरनाक बताया
  • संतों के प्रति सम्मान जताया
  • कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

UP News : अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन और प्रभावशाली व्यक्ति खुशबू पटानी ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका बयान कभी भी आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के खिलाफ नहीं था और इस संबंध में गलत जानकारी फैलाई जा रही है. खुशबू जो एक पूर्व आर्मी मेजर हैं. खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने गुरू के खिलाफ कोई भी नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है.

खुशबू का बयान प्रेमानंद जी के खिलाफ नहीं था

खुशबू पटानी ने अपने बयान में लिखा कि कुछ लोग तोड़-मरोड़कर कहानी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी केवल ‘अनिरुद्ध आचार्य के एक महिला विरोधी बयान’ पर लक्षित थी. खुशबू ने अपने बयान में लिखा- “मेरे संज्ञान में आया है कि ऑनलाइन एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है, जिसमें मेरा नाम पूज्य आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी के साथ जोड़ा जा रहा है, और यह निराधार दावा फैलाया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज जी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है.”

मैं संतों और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान करती हूं

मेरे शब्द अनिरुद्ध आचार्य की महिला विरोधी टिप्पणी के जवाब में थे, और वो केवल उन्हीं के लिए कहे गए थे, यह देखकर मुझे बेहद दुख होता है कि कुछ लोग मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, उसका गतल मतलब निकाल रहे हैं और मुझे व मेरे परिवार को ऐसी चीजों में घसीट रहे हैं जिनसे हमारा कोई संबंध नहीं हैं. खुशबू पटानी ने यह भी साफ किया कि उन्हें संतों और आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति गहरा आदर है, उन्होंने कहा- मै संतों और हमारी आध्यात्मक परंपराओं का दिल से सम्मान करती हूं, यह मेरे संस्कारों और सोच का हिस्सा है.

महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

इस तरह की जानबूझकर फैलाइ गई गलत जानकारी न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि खतरनाक भी हो सकती है. संतों और आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ घृणा को चाहे वह कहीं से भी आए, रोकना मेरा कर्तव्य है – और मैं अन्याय के खिलाफ चुप नहीं रहूंगी. झूठ फैलाने वालों को यह समझ लेना चाहिए सच हमेशा विजयी होता है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी फैलाने से बचें. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मुझे कानूनी कदम उठाने पड़ेंगे. यह मामला तब उठा जब खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने लिव-इन में रहने वाली महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button