
उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार (9 अप्रैल) को झांसी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने विकास भवन सभागार में ब्लॉक प्रमुख और बी डी ओ सम्मेलन की शुरुआत की। इसके साथ ही अफसरों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास किया है। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बुंदेलखंड के लोगों को दिलाने के लिए बेहतर काम किया गया है। आज बुंदेलखंड सभी तरह से आगे बढ़ता दिख रहा है। हम हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन करते हैं, जिसमें अफसर और जन प्रतिनिधि जन समस्याएं सुनते हैं। मंडल स्तर पर ब्लाक प्रमुख और बीडीओ सम्मेलन की शुरुआत की गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वाधिक लाभ बुंदेलखंड के लोगों को दिलाने का प्रयास किया गया और इसका असर भी हुआ। बुंदेलखंड के किसान हमारी प्राथमिकता पर है। हर घर नल से जल पहुंचाने का क्रांतिकारी काम किया जा रहा है। विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित का प्रयास मनरेगा के माध्यम से किया जा रहा है। अमृत सरोवर योजना में झांसी ने लक्ष्य से दोगुना काम किया है।”
आगामी निकाय चुनाव पर डिप्टी सीएम ने कहा कि “नगर निकाय चुनाव के लिए हमने 27 प्रतिशत ओ बी सी के आरक्षण को सुनिश्चित कराया है और निकाय चुनाव का काम बढ़ा रहे हैं। झांसी नगर निगम सहित नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर नगरों का सर्वांगीण विकास करने का काम करेंगे।”
(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Sambhal: दिव्यांग के साथ हैवानियत, दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल