‘विपक्ष पुराने घिसे-पीटे शब्दों से…’,सहारनपुर में बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Share

Keshav Prasad Maurya in Saharanpur : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंचे। वह बजट पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष वहीं पुराने घिसे-पीटे शब्दों से बजट की आलोचना कर रहा है। जनमंच सभागार में केंद्रीय बजट पर हुई संगोष्ठी में केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि सहारनपुर में पहले जहां चार से आठ घंटे बिजली आती थी, भाजपा सरकार में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के विकास के लिए हर जिले में पांच हजार उद्योगों की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए कृत संकल्प हैं।

‘विकसित भारत बनाने का बजट’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश को विकसित भारत बनाने का बजट है। इस बजट से देश 2029 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 25 करोड़ जनता को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है। विपक्ष के पास बजट की आलोचना का कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के बजट में विकसित भारत और विकसित प्रदेश का संकल्प रखा है। जब भारत विकसित होगा, तो प्रदेश भी विकसित होगा। गुजरात से निकले विकास मॉडल को आज दुनिया के विकासशील देश भी अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री की मंशा है कि दुनिया की हर टेबल पर भारत के किसानों के उत्पाद हों। हमने ना सिर्फ किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है, बल्कि देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान किए हैं।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगावी सीमा का विवाद एक बार फिर बढ़ा, जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप